रायपुर

EVM नहीं है भरोसे के लायक... बैलेट पेपर से चुनाव कराने हमारी मांग... सीएम भूपेश ने रखी बात

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के 85 वें राष्ट्रीय ​अधिवेशन का आयोजन किया गया था। रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण के साथ अधिवेशन का समापन हो चुका है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि 'बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की हमारी मांग है लेकिन वे (केंद्र) इसे नहीं मानेंगे। बैलेट पेपर में क्या है, वो दिखता है मगर EVM में कुछ नहीं दिखता। लोगों को अब EVM पर भरोसा नहीं रहा।'

 
मोदी सरकार लगातार डिजिटल माध्यम को बढ़ावा दे रही है। EVM भी उन्हीं डिजिटल माध्यमों में से एक है, जिसके जरिए जहां मतदाताओं को एक बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग आसान प्रक्रिया लगती है, तो इसमें मतों की गिनती भी आसान हो जाती है। EVM में मतों की गिनती भी तेजी से हो पाती है। 
 

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि EVM तकनीक भले ही समय की बचत के लिए उपयोगी है, पर सही मायने में भरोसे के लायक नहीं है। जबकि बैलेट पेपर में किसी तरह की छेड़खानी, बदलाव या चीटिंग नहीं की जा सकती, लिहाजा बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाना चाहिए।