CG BREAKING NEWS : खेलते—खेलते फटा मोबाइल... एक हाथ की उंगलियां कटी... एक आंख की रोशनी भी गई
2023-02-27 12:14 PM
236
रायपुर। महज 11 साल का आयुष खेस मोबाइल फटने से बुरी तरह घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल रायपुर में दाखिल किया गया है। मोबाइल फटने की वजह से उसके एक हाथ की तीन उंगलिया कट गईं हैं, तो वहीं एक आंख की रोशनी भी चली गई है। दूसरे आंख में भी उसका दुष्प्रभाव पड़ा था, लेकिन उपचार के बाद दूसरे आंख को बचा लिया गया है।
डॉ. आंबेडकर अस्पताल में डॉ. संतोष सिंह और उनकी टीम ने आयुष की एक आंख को तो किसी तरह बचा लिया, पर उसकी दूसरी आंख बुरी तरह से खराब हो चुकी है, जिसमें रोशनी नहीं लाई जा सकती।
बताया जा रहा है कि आयुष मोबाइल देखते हुए बैठा हुआ था कि स्मार्ट फोन उसके हाथों में ही फट गया। ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि उसके एक हाथ की तीन उंगलियां बुरी तरह चपेट में आ गई और उसे काटना पड़ गया। दूसरे हाथ के अलावा चेहरे और सीने में भी ब्लास्ट का दुष्प्रभाव पड़ा है, हालांकि उसे उपचार से ठीक किया जा सकता है, पर आंख की रोशनी नहीं लौटाई जा सकती। गनीमत यह रहा कि दूसरे आंख की कॉर्निया पर जो चोट थे, उसे किसी तरह ठीक कर लिया गया है, पर एक आंख पूरी तरह से खराब हो गया है।