रायपुर

Board Exam 2023 छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से शुरु होंगी बोर्ड परीक्षाएं... परीक्षा केंद्र में ड्यूटी करने वालों के लिए... माशिमं ने लिया बड़ा फैसला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल से यानी 1 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इससे पहले बोर्ड परीक्षाओं के लिए और परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने इन कर्मचारियों को मिलने वाली पारिश्रमिक में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

आपको बता दें कि, व्याख्याता संघ ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव को ज्ञापन सौंपकर पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग की थी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि, कार्यपालिका और वित्त समिति के बैठक में परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों के मानदेय में 25 प्रतिशत वृद्धि किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
 

छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने शिक्षा मंत्री के प्रति आभार जताया है। संघ के प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला, महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ पिछले कई वर्षों से माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में लगने वाले कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि के लिए प्रयासरत था और समय-समय पर इसके लिए ज्ञापन भी दिया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा की पहल पर मंडल सचिव ने मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव रखा, जिस पर 25 तक मानदेय बढ़ाए जाने का प्रस्ताव पारित किया है।
 

व्याख्याता संघ ने महंगाई और अन्य कार्य को देखते हुए मानदेय में शतप्रतिशत की वृद्धि की मांग की थी। छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने 2018 में भी 25 प्रतिशत की बृद्धि मूल्यांकन कार्य में कराया था। इस बार 25 प्रतिशत की वृद्धि परीक्षा कार्य में हुई है, इससे संघ सन्तुष्ट नहीं है इसके लिए आगे भी प्रयास जारी रहेगा।