सत्संग सुनने सीहोर गए दंपती, घर पर अकेली थी बेटी, चोरों ने किया हाथ साफ, अब पहुंचे सलाखों के पीछे
2023-03-02 02:35 PM
181
रायपुर। पुरानी बस्ती की एक दंपती बीते महीने 18 फरवरी को सत्संग सुनने सीहोर मध्यप्रदेश गई। इस दौरान उनकी बेटी घर पर अकेली थी। रात में चोरों ने धावा बोलकर घर पर रखे 60 हजार रुपये नकदी और जेवर पार कर दिए। मामले में पुलिस ने एक आरोपी और चार नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी से नकदी और जेवर बरामद कर लया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रोफेसर कालोनी सेक्टर-1 निवासी चितरंजन पटेल अपनी पत्नी के साथ 18 फरवरी को सत्संग सुनने सीहोर मध्यप्रदेश गए थे। इस दौरान उनकी बेटी घर पर अकेली थी। रात में अपना कमरा बंद कर वह सो गई। सुबह उठी तो कमरा बाहर से बंद था। उसने किरायेदार को फोन कर कमरा खुलवाया। बाहर आकर देखा तो घर के बाहर का दरवाजा खुला था।

घर पहुंचकर चितरंजन ने देखा कि लाकर में रखे 60 हजार रुपये और गले का नेकलेस चोरी हो गया था। जिसके बाद उन्होंने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस ने संदेह के आधार पर टिकरापारा निवासी प्रीतम यादव को पकड़ा। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रीतम ने अपने अन्य 4 नाबालिग साथी केसाथ चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरों के कब्जे से 60 हजार रुपये, सोने का हार, एक नग मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रीतम यादव पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका है।