रायपुर

छत्तीसगढ़ को मिले आधा दर्जन नए IPS... इशु और हर्षित को होम कैडर का तोहफा... दो IPS यूपी से

रायपुर। छत्तीसगढ़ को नए वित्तीय वर्ष से पहले आधा दर्जन IPS अफसर आवंटित किया गया है। इनमें से दो IPS अफसर होम कैडर से हैं, जबकि शेष 4 दूसरे राज्यों से हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है। इनमें से दो IPS अफसर यूपी से हैं, एक मध्यप्रदेश मूल के हैं और एक राजस्थान मूल के अधिकारी हैं। 
 

मिल रही जानकारी के मुताबिक 2021 बैच के IPS अफसरों को कैडर अलोकेशन हो गया है। छत्तीसगढ़ के इशु अग्रवाल को छत्तीसगढ़ का होम कैडर मिला है, वहीं 376वीं रैंक हर्षित मेहर को भी होम कैडर मिला है। अन्य IPS की बात करें तो 228वीं रैक मध्य प्रदेश के मयंक मिश्रा को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। उसी तरह से 354वीं रैंक यूपी के विमल कुमार पाठक को छत्तीसगढ़, 377वीं रैंक राजस्थान के राहुल बंसल को छत्तीसगढ़ और कर्नाटक की तहसीनबान दवादी को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।
 
 

रायपुर में आमद देने के बाद इन अफसरों की पोस्टिंग तय की जाएगी। फिलहाल इन सभी आईपीएस अफसरों को निर्धारित समय पर रिपोर्टिंग देनी है, जिसके बाद राज्य शासन तय करेगी कि किस अफसर को किस जिले में पदस्थ किया जाएगा।