राजपूत क्षत्रिय महासभा की केंद्रीय युवा मंडल ने ली शपथ
2023-03-04 12:37 PM
165
रायपुर। राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह के केंद्रीय युवा मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा एवं शपथ ग्रहण समारोह छात्रावास भवन कोटा रायपुर में संपन्न हुआ। जिसमें केंद्रीय युवा अध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत तथा युवा सचिव विकास सिंह राजपूत ने अपनी टीम का गठन किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाराणा प्रताप और प्रभु श्रीराम के तेल चित्रों पर तिलक लगाकर जयघोष किय़ा गया। महासभा के पदाधिकारी एवं पूर्व पदाधिकारी और उप समिति के पदाधिकारी का तिलक लगाकर नारियल हार बैच लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा सचिव विकास राजपूत ने किया।
केंद्रीय युवा अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने कहा कि आज युवा जिस दिशा में जा रहे हैं उनको अपना लक्ष्य तय करना चाहिए। यह नहीं है कि सरकारी नौकरियों के पीछे अपना समय व्यर्थ करें प्राइवेट और व्यापार क्षेत्र में भी वह अपने भविष्य बना सकते हैं और जीवन को अच्छी तरीके से जी सकते हैं।
महासभा के अध्यक्ष बजरंग सिंह बैस ने कहा कि हम युवाओं को स्वरोजगार से अपनी व्यवसाय शुरू करनी चाहिए। नौकरी के पीछे ना भाग तथा उनकी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए समाज में अन्य खेल का आयोजन किया जाएगा । युवाओं को कहा कि खर्चीली शादी से आप बचे हम समाज स्तर पर सामूहिक विवाह आदर्श विवाह का आयोजन करते हैं इस पर आप थोड़ा ध्यान दें।
खेल एवं क्रीड़ा सांस्कृतिक प्रभारी कु. सोनम राजपूत तथा उपाध्यक्ष कु. एकता राजपूत ने कहा कि हमारे लिए हर्ष का विषय है हमें केंद्रीय युवा मंडल में स्थान मिला। आज समाज में भी महिला युक्तियों को भी हर क्षेत्र में आगे आने का मौका मिल रहा है और हम समाज में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।