रायपुर

Crime News: राजधानी में खुलेआम बिक रहा था चरस, पुलिस ने एक को धर दबोचा

रायपुर। राजधानी में बढ़ते नशे के कारोबार को अंकुश लगाने के लिए राजधानी पुलिस लगातार काम कर रही है। रायपुर की पाश कालोनी शंकर नगर से लगे खम्हारडीह में एक युवक नशे का खुलेआम कारोबार कर रहा था। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी युवक के धर दबोचा। उसके पास से पुलिस ने चरस बरामद किया।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में अपराध और बढ़ते नशे के कारोबार में अंकुश लगाने एसपी ने निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। 3 मार्च को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजीव गांधी नगर स्थित श्रृष्टि प्लाजा के पास एक व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ रखा है। वह व्यक्ति उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।


मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध आरोपी की शिनाख्त की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम के सदस्यों ने उसकी तलाशी ली। तब उसके पैण्ट की जेब से मादक पदार्थ चरस मिला। जिस पर पुलिस ने आरोपी विपुल महोबिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8.85 ग्राम चरस बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अपराध दर्ज किया।