रायपुर

BREAKING NEWS : बजट पेश करने से पहले... सीएम बघेल रविवार शाम... प्रदेश की जनता को करेंगे संबोधित

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए सोमवार 6 मार्च एक खास दिन होगा। चर्चा है कि 6 मार्च को ऐतिहासिक बातें हो सकती हैं, घोषणाएं हो सकती हैं। इसके पीछे वजह विधानसभा में पेश होने वाला बजट है। जी हां, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार 6 मार्च को 11 बजे अपने इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करने वाले हैं। 

इससे पहले आज यानी रविवार शाम 5 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की जनता के नाम संदेश देने वाले हैं। इसका सीधा प्रसारण सभी क्षेत्रीय समाचार चैनलों एवं एफएम रेडियो में किया जाएगा।
 

सूत्रों की मानें तो आज शाम मुख्यमंत्री बघेल सोमवार को पेश होने वाले बजट को लेकर अपनी बातें रख सकते हैं। हालांकि अपने संदेश में सीएम बघेल बजट प्रस्ताव को लेकर किसी तरह की बात नहीं करेंगे, लेकिन संदेश के माध्यम से संकेत अवश्य दे सकते हैं। 
 

चूंकि सोमवार 6 मार्च को मुख्यमंत्री बघेल जो बजट पेश करेंगे, वह उनके इस कार्यकाल का अंतिम बजट होगा। चुनावी वर्ष में बजट को लेकर प्रदेश की जनता को भी अपने मुखिया से काफी उम्मीदें हैं। बहरहाल संदेश के बाद ही स्पष्ट होगा कि मुख्यमंत्री बघेल की मंशा क्या है।