रायपुर

होली में खुशनुमा हो सकता है मौसम... गरज—चमक के साथ बारिश के आसार... बरतनी होगी सावधानी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी से ही तेज गर्मी सताने लगी है। मार्च के शुरुआती सप्ताह में ही अप्रैल वाली गर्मी का अहसास होने लगा है। प्रदेश के सभी जिलों में दिन का अधिकतम तापमान लगातार बढ़ोत्तरी के साथ दर्ज हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार 6, 7 और 8 मार्च को एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। 7 व 8 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान बढ़ने के कारण दिन में धूप चुभने लगी है। एक-दो जगहों पर तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक ऊपर पहुंच गया है। अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। इस बीच प्रदेश के कुछ इलाकों में समुद्र से आने वाली हवा के कारण सोमवार को एक-दो जगह बारिश होने की संभावना है।
 

7 और 8 मार्च को गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। प्रदेश में आसमान साफ है और मौसम शुष्क है। इस वजह से दिन के तापमान में वृद्धि हुई है। शनिवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री तक पहुंच गया। यह इस साल मार्च में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है।
 

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश की संभावना जताई जा रही है। इससे निश्चित ही मौसम तो खुशनुमा हो जाएगा, लेकिन भीषण पड़ रही गर्मी के बीच अचानक मौसम परिवर्तन और बारिश सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है, लिहाजा ऐसे में सतर्क रहने की आवश्यकता है। खासतौर पर बच्चों को बारिश भीगने से बचाना होगा।