VIDEO BREAKING : सीएम बघेल ने जारी किया संदेश... कहा यह आपके भरोसे का बजट... सुनिए पूरा संदेश
2023-03-05 05:09 PM
308
रायपुर। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना संदेश जारी कर दिया है। इस संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार 6 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश होने वाला है। उन्होंने कहा कि यह बजट भरोसे का बजट है। यह छत्तीसगढ़ के लोगों का भरोसा है।
सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश में सबसे बेहतर आर्थिक प्रबंधन वाला प्रदेश है। देशभर में आर्थिक मंदी का दौर है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका दुष्प्रभाव नहीं पड़ा है। सीएम ने कहा कि वैश्विक आपदा के साथ दूसरी चुनौतियों को चीरकर छत्तीसगढ़ आगे निकल चुका है।
सीएम बघेल ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में छत्तीसगढ़ काफी आगे निकल चुका है। इसे मॉडल के तौर पर देश के कई दूसरे राज्य अपना रहे हैं, तो अपनाने के लिए तैयार है।
सीएम बघेल ने अंत में कहा कि सोमवार को वे बजट पेश करने जा रहे हैं, वह एक भरोसे का बजट होगा। प्रदेश को नई हकीकत देने वाला बजट होगा। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में नकारात्मकता फैलाने वालों को पहचानिए और नवा छत्तीसगढ़ की यात्रा में साथ दीजिए।