रायपुर

LIVE : इस बजट के पिटारे से निकला क्या... विधानसभा में बजट पेश कर रहे सीएम बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में आज अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे 'भरोसे' के बजट का नाम दिया है। आज उनके बजट का पिटारा फिर से नए रूप में नजर आया। एक तरफ जहां 'छत्तीसगढ़ महतारी' की तस्वीर छत्तीसगढ़ के नक्शे पर नजर आया, तो पिटारे के दूसरी तरफ 'गौमाता अपने बछड़े' को दूध पिलाते दिखाई दे रही हैं। इसे माता 'कामधेनु' का प्रतीक माना जाता है। 
 
1. मुख्यमंत्री बघेल ने अपने बजट के शुरुआत में सबसे पहले बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान किया। इससे प्रदेश के 18 से 35 साल के युवाओं को 2500 रुपए तक बेरोजगारी भत्ता प्राप्त होगा। 
2. आंगनबाड़ी कार्रकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढाकर 10 हजार किया गया है, तो वहीं आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया है। 
3. मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में 300 रुपए की गई वृद्धि करते हुए 1800 रुपए किया गया।
4. ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा।
5. राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि
6. मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी। अब 25000 की जगह 50 हजार रुपए दिया जाएगा। 
7. प्रदेश में 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
8. नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो परिचालन की घोषणा।
9. मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज।