LIVE : रायपुर AIIMS का पहला दीक्षांत समारोह... केंद्रीय राज्य मंत्री ने भावी डॉक्टरों से कहा... सेवा के साथ उतारें समाज का कर्ज
बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण ने AIIMS के छात्र—छात्राओं से कहा कि शपथ के साथ आपकी जिम्मेदारी शुरू होती है। डिग्री तो आपकों संस्था देती है, लेकिन आपको सेवा का अवसर समाज देता है। इसलिए आप समाज का कर्ज उनकी सेवा कर लौटाएं। बता दे 2014 के बाद देश में MBBS सीट में 95 फ़ीसदी बढ़ी है। साथ ही पीजी सीट में 110 गुना बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज भारत में 22 नए एम्स बन रहे है। आगे उन्होंने कहा विदेश से काफी मरीज हमारे यहां आने लगे है। मेडिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी संभावना है।