रायपुर

ओलंपिक में भारत को पदक मिलने पर छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल ने किया स्पेशल कैंसेलेशन कैचेट का विमोचन

रायपुर। भारतीय डाक विभाग छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को मिले कांस्य पदक जीत के उपलक्ष में 29 जुलाई को विशेष कैंसलेशन कैचेट का विमोचन किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर, निदेशक डाक सेवाएं दिनेश कुमार मिस्त्री उपस्थित थे। समारोह में छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग खिलाड़ी एवं कोच मोहम्मद अली चिश्ती, शक्ति चंद्रा एवं मोहम्मद शरफराज उपस्थित थे। साथ ही सीनियर फिलेलिस्ट विजय लाड और कुमुड भी उपस्थित थीं।