इको क्लब और गर्ल्स गाइड ने रोपे पौधे... लिया सुरक्षा का संकल्प
रायपुर। लक्ष्मी नारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में इको क्लब और गर्ल्स गाइड द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल परिसर में पौधे रोपे गए। इस दौरान सभी बच्चों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। पौधरोपण के उपरांत पेड़ पौधों के महत्व, पर्यावरण की सुरक्षा, पालीथिन का बहिष्कार जैसे विषयों को लेकर छात्राओं को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर भातखंडे ललित कला शिक्षण समिति की सचिव शोभा खंडेलवाल, शालेय शिक्षा विकास समिति की सदस्य अर्चना दीक्षित, कुमुद लाड, प्राचार्या एवं समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थीं।