रायपुर

युवाओं को शिक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर होना चाहिएः मनोज वर्मा

रायपुर। डॉ. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार 5 अगस्त, 2024 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में नव प्रवेशार्थी छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से अवगत कराना और उसके लाभ की जानकारी देना था। दीक्षारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष एवं रायपुर नगर निगम पार्षद मनोज वर्मा ने शिरकत की।

 

मुख्य अतिथि की आसंदी से छात्राओं को संबोधित करते हुए पार्षद मनोज वर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व को बताया। साथ ही वर्मा ने युवा वर्ग के लिए उच्च शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। वर्मा ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर होना चाहिए। चंद किताबों को पढ़कर केवल कक्षाओं को पास कर लेना पर्याप्त नहीं है, बल्कि ध्यान रखा जाना चाहिए कि हम जिस शिक्षा को ग्रहण कर रहे हैं, आने वाले समय में उसका उचित उपयोग किस तरह से किया जा सकता है। वर्मा ने कहा कि शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाती, बल्कि जीवन में हर कदम पर यही शिक्षा ही होती है, जो काम आती है।

 

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी विभागीय प्राध्यापकों ने क्रमश: संबंधित विषयों को लेकर आवश्यक जानकारियों से छात्राओं को अवगत कराया। संबोधन के पश्चात छात्राओं का संशय दूर करने के लिए प्रश्न भी आमंत्रित किए गए, जिसके माध्यम से छात्राओं की शंकाओं का समाधान करने का प्रयास भी किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय में शिक्षण कार्य के अलावा जारी अन्य गतिविधियों एनएसएस, एनसीसी, रेडक्रॉस व खेल सहित ग्रंथालय को लेकर भी जरूरी बातों को छात्राओं के समक्ष रखा गया और जानकारियां साझा की गईं।

 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सी.एल. देवांगन, वरिष्ठ प्राध्यापक वी.के.जोशी ने भी छात्राओं को संबोधित किया और उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.निधि गुप्ता और डॉ.श्रद्धा मिश्रा ने किया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ प्रध्यापिका डॉ.मनीषा शर्मा ने किया।