रोटरी क्लब आफ रायपुर नार्थ एवं मिलेनियम का शपथ ग्रहण संपन्न
रायपुर। रोटरी क्लब आफ रायपुर नार्थ एवं मिलेनियम का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह रविवार, 4 अगस्त को महाराष्ट्र मंडल सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि शंकराचार्य आश्रम बोरियाखुर्द के स्वामी डा. इंदुभवानंद जी थे। उन्होंने अपने आशीर्वचन में रोचनी क्लब के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सेवा कार्यों को निरंतर आगे करने रहने के लिए आध्यात्म के उदहारण के साथ सदस्यों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव एवं सचिव गुलाब अग्रवाल ने रोटरी क्लब आफ रायपुर नार्थ के वर्ष 2024-25 की जिम्मेदारी अध्यक्ष के रूप में आर्किटेक्ट नवीन शर्मा को दी। एवं सचिव की जिम्मेदारी गुलाब अग्रवाल ने सुरेश छाबड़ा को दी। इसी प्रकार मिलेनियम में अध्यक्ष की जिम्मेदारी पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन ने भागीरथ काळेले को तथा भागीरथ काळेले ने सचिव की जिम्मेदारी राजकुमार प्रजापति को सौंपी। चेतन शर्मा को रोटरेपन्ट क्लब की जिम्मेदारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल रो. राकेश देव ने नये सदस्यों के रुप में लोकेश चंद्राकर, सुनील वाधवा, अरुण चंदेहे, डा. अविनाश तिवारी, प्रभु नांजियानी, नितीन अग्रवाल, डा. वीणा मिश्रा, कृति शर्मा, अंजती मिनोचा को विधिवत रोटरी क्लब की सदस्यता प्रदान की एवं उन्हें रोटरी अंतरराष्ट्रीय के विषय में संबोधित किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन शर्मा एवं भागीरथ काळेले ने नये रोटरी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला। पूर्व पांतपाल शशि वरवंडकर ने आभार प्रदर्शन किया एवं मृदुल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। एसएस खंगन, श्रवण जैन, कापिड़या, डोडेजा, अरूण सक्सेना, सुबोध टोले, आकाश लुनिया, राज दुबे, भगत डागा आदि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।