छत्तीसगढ़

बेमेतरा सड़क हादसे में पश्चिम-बंगाल के 3 मजदूरों की मौत:ट्रक ने पिकअप को टक्कर मारी, देर-रात लौट रहे थे; केरल-फ्लावर्स में काम करते थे

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई है और दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

तीन लोगों की मौत, दो घायल जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही पिकअप सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल भी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि केरल फ्लावर्स बेमेतरा के वर्कर्स सोमवार रात को कबीरधाम में काम कर वापस बेमेतरा आ रहे थे। इसी दौरान कारेसरा गांव के पास ट्रक ने पिकअप को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में पंकज राजपूत, गोपाल सिंह और प्रशांता धारा की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। वहीं अजय विश्वकर्मा और शुभाशीष चक्रवर्ती घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बाइक सवार दो युवकों की मौत
बता दें कि इससे पहले मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां नेशनल हाईवे पर खोदे गए गड्ढे के कारण दो बाइक आपस में टकरा गए । इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

गड्ढे के कारण हुआ हादसा
यह हादसा मानपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां नेशनल हाईवे पर खोदा गया गड्ढा दो युवकों के लिए काल बन गया। दरअसल, बाइक सवार दो लोग गड्ढे की चपेट में आ गए और सामने से आ रही एक और बाइक से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।