BEO ऑफिस में घूसखोरी का मामला: 14000 रुपये घूस लेते कर्मचारी गिरफ्तार
रायपुर। शिक्षा विभाग में घूसखोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार की शिकायत पर बीईओ आफिस के एक कर्मचारी को जहां रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, वहीं घटना के बाद से बीईओ फरार बताये जा रहे हैं। पूरा मामला बिहार राज्य के रोहतास जिले का है। रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला प्रखंड में शिक्षकों के वेतन निर्धारण के नाम पर रिश्वत वसूली की शिकायत पर निगरानी विभाग (विजिलेंस) ने फिल्मी अंदाज़ में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) के डाटा ऑपरेटर को 14,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, जबकि संबंधित बीईओ फरार हो गया।
इस पूरे मामले का खुलासा एक शिक्षक की शिकायत से हुआ। अकोढ़ीगोला प्रखंड के शिक्षक सुनील कुमार, जो मध्यमिक विद्यालय बांका में पदस्थ हैं, ने निगरानी विभाग में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि BEO और उनका स्टाफ शिक्षकों से वेतन निर्धारण की फाइल आगे बढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं।शिकायत के अनुसार, प्रखंड के 10 शिक्षकों से प्रति शिक्षक 1500 रुपये, यानी कुल 15,000 रुपये की मांग की जा रही थी। बातचीत के बाद सौदा 14,000 रुपये में तय हुआ। इसके बाद निगरानी विभाग ने मामले की पुष्टि कर जाल बिछाया।
निगरानी विभाग के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम चंदन कुमार शर्मा है, जो अकोढ़ीगोला के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रणव कुमार का डाटा ऑपरेटर है। शुक्रवार सुबह जैसे ही चंदन कुमार शर्मा ने अपने आवास पर शिक्षक से रिश्वत की रकम ली, बाहर पहले से तैनात निगरानी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा।बताया जा रहा है कि यह वही डाटा ऑपरेटर है, जो पिछले तीन दिनों से निगरानी टीम को चकमा दे रहा था और लगातार जगह बदलकर रकम लेने की कोशिश कर रहा था। लेकिन आखिरकार वह कानून के शिकंजे में आ ही गया।