छत्तीसगढ़

नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका, 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर

रायपुर। छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सक्रिय नक्सली संगठनों को बड़ा झटका लगा है। दोनों राज्यों की सीमा से सटे संवेदनशील इलाके में लंबे समय से सक्रिय 22 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ते हुए आत्मसमर्पण कर दिया है। इन सभी माओवादियों ने ओडिशा के पुलिस महानिदेशक के समक्ष हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने की घोषणा की। इन पर 1.84 करोड़ के इनाम घोषित थे।

यह सामूहिक सरेंडर ओडिशा के मलकानगिरी जिला मुख्यालय में आयोजित एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान हुआ, जहां पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले और ओडिशा के सीमावर्ती जंगलों में सक्रिय रह चुके हैं और कई माओवादी गतिविधियों से जुड़े रहे हैं।