छत्तीसगढ़

समाजसेवी कपिल अग्रवाल पहुंचे सियान गुड़ी... प्रकल्प की प्रशंसा की

रायपुर। समता कालोनी स्थित दिव्यांग बालिका विकास गृह में संचालित सियान गुड़ी में शनिवार 3 जनवरी को पहुंचे बुजुर्गों में उत्साह देखा गया। समाजसेवी कपिल अग्रवाल ने सियान गुड़ी पहुंच जहां महाराष्ट्र मंडल के इस प्रकल्प और शासन की योजना को प्रशंसा की वहीं वहां पहुंचे लोगों को छेरछेरा पुन्नी की बधाई दी और  छेरछेरा पुन्नी पर दान की परंपरा खुद को गौरवान्वित होने की बात कहीं।

सियान गुड़ी के समन्वयक श्याम सुंदर खंगन ने बताया कि राजधानी के वरिष्ठ समाजसेवी कपिल अग्रवाल आज हमारे बीच सियान गुड़ी में पहुंचे थे। उन्होंने पूरा समय वहां हमारे साथ व्यतीत किया और योजना के बारे में पूरी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सियान गुड़ी में पहुंचे सभी लोगों को छेरछेरा पुन्नी की बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ में पुन्नी में दान की अपनी अलग ही परंपरा है। यहां दान देकर आनंद की अनुभूति होती है।

खंगन ने आगे बताया कि शनिवार को सियान गुड़ी में पहुंचे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। छेरछेरा पर दान की परंपरा पर चर्चाओं का दौर चला। दाऊ कपिल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने दान से मिलने वाली खुशी और लोगों को होने वाले लाभ पर अपने विचार रखे। डा. कमल वर्मा ने वरिष्ठों को स्वास्थ्य टिप्स दिए वहीं आस्था काले और दिव्या पात्रीकर ने योग के फायदे बताते हुए सभी का बीपी चेक किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश सोनी, कमला सोनी, सलभ श्रीवास्तव, संतोष शर्मा, अरुण काठोटे, ज्योति भांगला, प्रशांत देशपांडे सहित अन्य वरिष्ठजन पहुंचे थे।