युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वॉइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों पर कोरबा कलेक्टर सख्त शिक्षा विभाग में हड़कंप
रायपुर। युक्तियुक्तकरण के तहत ट्रांसफर के बाद भी कोरबा में अनेक शिक्षकों ने अलॉटेड स्कूलों में ज्वॉइनिंग नहीं ली है। ऐसे शिक्षकों के लिए कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सख्त चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि शिक्षकीय कार्य में मनमानी और लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी। युक्तियुक्तकरण के तहत ट्रांसफर होने के बाद भी यदि शिक्षक अपने नये पदस्थापना में ज्वाइनिंग नही करते है, तो उनके खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया जायेगा। कलेक्टर के इस सख्त निर्देश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि युक्तियुक्तकरण के बाद आज भी प्रदेशभर में बड़ी संख्या में शिक्षक अपने नयी पदस्थापना में ज्वाइनिंग नही दे रहे है। तबादला के बाद ज्वाइनिंग को लेकर चल रहे उठा-पटक का कुछ ऐसा ही मामला कोरबा में भी है। बताया जा रहा है कि कोरबा के नवपदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत के समक्ष एक ऐसे ही शिक्षक अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। मीडिल स्कूल के शिक्षक बोधराम निषाद ने पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में हुए पोस्टिंग और वहां ज्वाइनिंग को लेकर कलेक्टर के समक्ष समस्याएं बतायी।
कलेक्टर ने शिक्षक की सारी बातों को सुनने के बाद समझाईश देते हुए नये पदस्थापना में ज्वाइनिंग की सलाह दी। लेकिन शिक्षक अपनी ही बातों पर अड़ा रहा और नये विद्यायल में ज्वाइनिंग करने में असमर्थता जता दी। तब कलेक्टर कुणाल दुदावत का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होने शिक्षक को उसी दिन शाम तक नये अलॉटेड स्कूल में ज्वाइनिंग देने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि ज्वाइनिंग नही की तो दूसरे दिन निलंबन तय है।
इसके बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षाधिकारी से ऐसे शिक्षकों की जानकारी मांगी गयी और ज्वाइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शिक्षकीय कार्य में मनमानी बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा। फिर क्या था कलेक्टर के इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर के निर्देश के बाद डीईओं ने कुछ ऐसे ही शिक्षकों की सूची तैयार की है, जो कि नई पदस्थापना वाले स्कूल में ज्वाइनिंग के नाम पर लगातार मनमानी कर रहे थे। ऐसे शिक्षकों पर अगले एक-दो दिन में कभी भी निलंबन की गाज गिर सकती है।