सुकमा – नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया बड़ा हथियार और विस्फोटक डम्प बरामद किया है, जिससे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की माओवादी साजिश नाकाम हो गई।यह कार्रवाई नवीन कैम्प गोगुंडा, थाना केरलापाल, जिला सुकमा क्षेत्र में की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 05 जनवरी 2026 को जिला पुलिस बल सुकमा की टीम सर्च ऑपरेशन पर रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान गोगुंडा के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में आर्म्स, एम्युनेशन, विस्फोटक सामग्री और नक्सली उपयोग की सामग्री बरामद की गई। सुरक्षा बलों ने समय रहते इस डम्प को खोजकर माओवादियों के मंसूबों को पूरी तरह विफल कर दिया।
बरामद सामग्री में देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, टेलिस्कोप, गन पाउडर, जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, नकली वर्दी, वायरलेस उपकरण, मोटोरोला वॉकी-टॉकी बैटरी सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक और संचार उपकरण शामिल हैं।
लगातार चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सल संगठन को भारी नुकसान पहुंचा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने माओवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति और विकास के मार्ग पर लौटने की अपील की है, पुलिस ने माओवादियों से ‘पूना मार्गेम पुनर्वास योजना’ के तहत आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया है। कार्रवाई के बाद सभी सुरक्षा बल सुरक्षित रूप से कैम्प वापस लौट आए।