छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के न्यायलयों को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर पुलिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और बिलासपुर जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे प्रदेश में तनाव का माहौल बन गया है। राजनांदगांव और बिलासपुर के न्यायालयों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

धमकी मिलते ही दोनों जिलों के न्यायालय परिसरों को एहतियातन खाली करा लिया गया है। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। वहीं राजधानी रायपुर की कोर्ट में भी सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है।

डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता और बड़ी संख्या में पुलिस बल न्यायालय परिसरों की सघन तलाशी ले रहा है। कोर्ट परिसर के भीतर और बाहर संदिग्ध व्यक्तियों, गाड़ियों और वाहनों की गहन जांच की जा रही है।

 पुलिस साइबर सेल धमकी देने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है। फिलहाल किसी भी न्यायालय परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा कारणों से पूरे प्रदेश के न्यायालयों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। हालात पर प्रशासन की लगातार नजर बनी हुई है।