भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो-ट्रेलर की टक्कर में 6 लोग गंभीर रूप से घायल
रायपुर। बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। टोडोपार क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए, वहीं टक्कर के बाद ट्रेलर सड़क किनारे पलट गया।
इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार ड्राइवर समेत कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन के अंदर ही फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग कसडोल से रायपुर सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह भीषण सड़क हादसा कैसे हुआ।