माओवादियों के प्रेशर IED की चपेट में आया ग्रामीण, इलाज के दौरान मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कस्तुरीपाड में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक निर्दोष ग्रामीण की मौत हो गई। घटना 18 जनवरी 2026 की है।जानकारी के अनुसार ग्राम कस्तुरीपाड निवासी 20 वर्षीय आयता कुहरामी जंगल क्षेत्र की ओर गया हुआ था।
इसी दौरान पूर्व से लगाए गए प्रेशर IED में विस्फोट हो गया, जिससे उसके दोनों पैरों में गंभीर क्षति पहुंची। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही IED की खोज और निष्क्रियकरण की कार्रवाई भी लगातार जारी है।
सुरक्षा बलों ने आम नागरिकों से अपील की है कि जंगल और दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन के दौरान विशेष सतर्कता बरतें तथा किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा कैंप को दें।