छत्तीसगढ़

वाहनों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, 2 आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो व 140 लीटर डीजल जब्त

जांजगीर-चांपा – बलौदा थाना क्षेत्र में खड़े भारी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बलौदा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों में रजनीश रात्रे उम्र 24 वर्ष निवासी खिसोरा खमदाई पारा थाना बलौदा और जयनारायण कैवर्त उम्र 20 वर्ष निवासी बलौदा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का 140 लीटर डीजल और घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन जब्त की है, जिसकी कुल कीमत करीब 12 लाख 13 हजार रुपये बताई जा रही है।

मामले के अनुसार, प्रार्थी विनोद कुमार अपने 18 चक्का वाहन में 200 लीटर डीजल भरवाकर कोयला लोड कर जा रहा था। रात के समय कटरा जंगल के पास वाहन खड़ा कर सोने के दौरान आरोपियों ने डीजल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आहट मिलने पर चालक के जागने पर आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

घटना की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 39/2026 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में बलौदा थाना पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा है।