छत्तीसगढ़

BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में भड़की सामाजिक हिंसा... एसपी की टूटी उंगली, एएसपी का हाथ... टीआई का फूटा सिर

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला यानी कवर्धा में हिंसा भड़कने की खबर आ रही है। इस हिंसा के पीछे वजह सामाजिक झंडा का अपमान बताया जा रहा है, जिसे लेकर उग्र भीड़ ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया है। इस हमले में पुलिस अधीक्षक की उंगली तो एएसपी का हाथ टूट गया है, वहीं थाना प्रभारी का सिर फूट गया है। मामले को शांत कराने पुलिस लगातार कोशिश कर रही है, साथ ही मौके पर कलेक्टर भी डटे हुए हैं और समाज प्रमुखों को समझाने की कोशिश जारी है। 
 

मिल रही जानकारी के मुताबिक गोंडवाना समाज अपने सामाजिक झंडा के अपमान को लेकर उत्तेजित है और भीड़ हिंसा पर उतर आई है। जानकारी के अनुसार बेकाबू भीड़ ने पुलिस के साथ हाथापाई की है। उग्र भीड़ ने पुलिसवालों पर हमला बोल दिया। झड़प में एसपी लाल उमैद सिंह की उंगली टूट गई है, तो एएसपी का हाथ टूट गया है। झड़प के दौरान एक टीआई का ​सिर फूट गया है, जबकि वहीं कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये हैं। प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी में कई पुलिसवालों को गंभीर चोट आईं है। घटना स्थल पर कलेक्टर जन्मेजय मोहबे और एसपी डॉ लाल उमेद सिंह मौजूद हैं। भीड़ को समझाने की कोशिश जारी है।