प्रदेश के इस राजस्व दफ्तर में लगी आग, देखिए कहीं आपके दस्तावेज तो नहीं
2023-03-09 11:59 AM
89
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव नगर निगम के राजस्व विभाग के दफ्तर में आगजनी की घटना हुई। चौकीदार की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि आगजनी की घटना से राजस्व विभाग के कई दस्तावेज जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंचे निगम आयुक्त डा, आशुतोष चतुर्वेदी ने पंचनामा तैयार करने के निर्देश दिए है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम राजनांदगांव के राजस्व कार्यालय में 8 मार्च की शाम आग लगने की सूचना चौकीदार ने निगम आयुक्त को दी। सूचना मिलते ही निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त सुनील अग्रहरि एवं निगम के अधिकारी व राजस्व का अमला तत्काल निगम के राजस्व कार्यालय पहुंचा।
अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया। फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। मुआयना में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम देना पाया गया। जिसमें राजस्व कार्यालय के रिकार्ड जले हुए पाए गए।
घटना पर आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने उपायुक्त को आगजनी में क्षति हुए दस्तावेंजो की जांच कर सूची पंजीबद्ध कर पंचनामा बनाकर शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए। निर्देश के परिवालन में राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा आग से जले दस्तावेज की जांच की जा रही है।