रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल रमेन डेका, सीएम साय और वित्त मंत्री ने किया स्वागत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार 30 जुलाई को राजधानी रायपुर पहुंच गए। एयरपोर्ट के स्टेट हेंगर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने उनका स्वागत किया। वे बुधवार 31 जुलाई की सुबह 10.15 बजे राजभवन रायपुर में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शपथ ग्रहण करेंगे। चौधरी ने कहा कि रमेन डेका जी छत्तीसगढ़ पहुंच चुके है। हमें पूर्ण विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में राज्य और तेजी से विकास करेगा।
आज विदाई समारोह के अवसर पर निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ के लोगों का मुझे बहुत स्नेह मिला।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के क्षमतावान नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बहुत तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। यहां के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बहुत सरल सहज हैं। वे आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के साथ पूरे छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल से, बुद्धिजीवियों से और आम जनता से बहुत स्नेह मिला, मैं हमेशा छत्तीसगढ़ के अपने भाइयों-बहनों के साथ खड़ा रहूंगा। इन शब्दों के साथ ही स्टेट हैंगर में हुए विदाई समारोह में जय जगन्नाथ तथा जय जोहार का संबोधन कर निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के निवासियों को भावुक विदाई दी।
निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि विदाई समारोह तो सबके जीवन में होता है। मेरे जीवन में भी हुआ है। मेरा छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के रूप में समय बहुत अच्छे से बीता। यहां के लोग बहुत सरल और स्नेही हैं। यह बहुत सुंदर धरती है। यह प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध राज्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी गरीबों, वंचित और हाशिये में पड़े लोगों को आगे लाने का कार्य कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ में इसका असर दिखता है। आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया गया और लोगों ने इसमें शामिल होकर राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट की।