छत्तीसगढ़

दिसम्‍बर में रायगढ़ में होगी सेना भर्ती रैली... छत्‍तीसगढ़ के 8,556 उम्‍मीदवार होंगे शामिल

रायपुर। भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रायगढ़ के बोईरदार स्‍टेडियम में 04 से 12 दिसम्‍बर, 2024 तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती रैली में छत्‍तीसगढ़ के 33 जिलों के ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम (CEE) में सफल 8556 उम्‍मीदवार शामिल होंगे । गौरतलब है कि अप्रैल, 2024 में अखिल भारतीय स्‍तर पर ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम (CEE) का आयोजन किया गया था।

दिसम्‍बर माह में होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में 26 सितम्‍बर, 2024 को रायगढ़ में सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर और जिला प्रशासन, रायगढ़ के मध्‍य बैठक आयोजन किया गया। इस बैठक में सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के निदेशक, रायगढ़ कलेक्‍टर श्री कार्तिकेय गोयल और जिले के वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में भर्ती रैली के लिए आपसी समन्‍वय के साथ मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने पर चर्चा हुई।