आधार अपडेट करवाने दूसरे दिन भी उमड़ी भीड़, 100 से अधिक लोगों ने लिया लाभ
2023-03-19 03:31 PM
123
रायपुर। चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में आयोजित दो दिवसीय आधार और पैन कार्ड शिविर में दूसरे दिन भी लोगों की भीड़ उमड़ी। सुबह 10 बजे से शुरू हुए शिविर में दूरदराज से आकर लोगों ने अपन आधार अपडेट करवाया। बतादें कि कि शिविर के पहले दिन 18 मार्च को भी 100 से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ उठाया था। शिविर में तात्यापारा, चौबे कालोनी, पुरानीबस्ती, रामकुंड, रायपुरा, कबीरनगर, शंकरनगर से साथ टाटीबंध और अम्लेश्वर दुर्ग से भी लोग पहुंचे।
महाराष्ट्र मंडल के परितोष डोनगांवकर ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल की ओर से पैन और आधार कार्ड शिविर लगाया गया। 18 और 19 मार्च को शिविर के दोनों दिन काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। राजधानी के विभिन्न इलाकों से आकर लोगों ने अपना आधार और पैन कार्ड अपडेट करवाया। शिविर में पहुंचे के कुछ लोगों ने डुप्लीकेट पैन तो कुछ ने आधार में अपना नंबर और पता अपडेट करवाया।
पारितोष ने बताया कि दो दिवसीय इस शिविर को लोगों से अच्चा प्रतिसाद मिला है। दूसरे दिन निर्धारित अवधि खत्म होने के बाद भी लोगों का आधार अपडेट किया गया। आने वाले दिनों में पुनः शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसकी सूचना समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से लोगों को दी जाएगी।