भोपाल| केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने शाहगंज में नवनिर्मित शासकीय सांदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण किया और बुधनी में यादव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। प्रवास के दौरान उन्होंने बच्चों को गायत्री मंत्र का महत्व समझाया और समाज को शिक्षा, संस्कार तथा विकास की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
गायत्री मंत्र का अर्थ और बच्चों को संदेश
शिवराज सिंह चौहान ने अपने बचपन से जाप किए जाने वाले गायत्री मंत्र का महत्व छात्रों को बताया। उन्होंने कहा कि “ओम” परमात्मा का नाम है, “भू” जीवन देने वाला, “र्भुवः” दुःख दूर करने वाला और “स्वः” सुख देने वाला है। “तत्सवितुर्वरेण्यं” का अर्थ है कि तेरे अलावा और कौन है जिसे मैं भजूं। “भर्गो देवस्य धीमहि” का मतलब है कि मैं तेरे तेजस्वी स्वरूप का ध्यान करता हूं और “धियो यो नः प्रचोदयात्” का अर्थ है कि मेरी बुद्धि को अच्छे मार्ग पर ले चल। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे इस मंत्र का जाप करें और इसका अर्थ समझें, ताकि उनके जीवन में सही दिशा और बुद्धि का विकास हो सके।
हर बच्चे में अपार क्षमता
अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम केवल भौतिक शरीर नहीं हैं, बल्कि ईश्वर का अंश हैं। उन्होंने कहा कि यह ब्रह्मांड अनंत है और इसे संचालित करने वाला परमपिता परमात्मा है। हम एक बूंद हैं, जो सागर में मिलकर समुद्र बन जाती है। हर बच्चा अमृत का पुत्र या पुत्री है और अनंत शक्तियों का भंडार है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा कमजोर नहीं होता, सबमें बराबर शक्ति होती है। जो इसे सही दिशा में उपयोग करता है, वह बड़े काम कर सकता है। हमारे मस्तिष्क का केवल एक छोटा हिस्सा ही इस्तेमाल होता है, यदि हम इसका पूरा उपयोग करें तो चमत्कार कर सकते हैं।
सर्व-सुविधायुक्त सांदीपनी स्कूल
शाहगंज में लोकार्पित सांदीपनी स्कूल को शिवराज सिंह चौहान ने सर्व-सुविधायुक्त बताया। उन्होंने कहा कि यहाँ पढ़ाई के साथ खेल, कला और संगीत की भी पूरी व्यवस्था है। स्कूल में मल्टीपरपस हॉल, कॉन्फ्रेंस रूम, मॉड्युलर लैब्स, कंप्यूटर लैब्स, कला और संगीत कक्ष, लाइब्रेरी, स्टाफ रूम और प्रिंसिपल-हेड मास्टर के कमरे हैं। सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए अग्निशमन प्रणाली, मिड-डे मील भवन, मॉड्युलर किचन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और बायो डाइजेस्टर जैसी व्यवस्थाएँ की गई हैं। खेलों के लिए रनिंग ट्रैक, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी और खो-खो के मैदान बनाए गए हैं। सभी क्लासरूम और लैब्स में स्मार्ट क्लास, नया फर्नीचर और सोलर पैनल की व्यवस्था है। मंत्री ने प्रिंसिपल और स्टाफ के प्रयासों की सराहना की।
टॉपर्स को मिलेगा ‘प्रेम सुंदर सम्मान’
शिवराज सिंह चौहान ने अपने संसदीय क्षेत्र के दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए विशेष योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस साल के बोर्ड परिणामों में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड रैंक पाने वाले छात्रों को माता-पिता के नाम पर ‘प्रेम सुंदर सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जाएगी, ताकि वे आगे की पढ़ाई कर सकें। उन्होंने छात्रों से मेहनत करने और आगे बढ़ने का आह्वान किया। चौहान ने कहा कि वे नेता नहीं, बल्कि छात्रों के ‘मामा’ हैं, जो उनके जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।
इसके अलावा उन्होंने दिव्यांगों को मोटराइज्ड साइकिल देने, स्ट्रीट वेंडर्स और कारीगरों को योजनाओं से जोड़ने तथा घर और सड़क निर्माण जैसी परियोजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाने की घोषणा भी की।
यदुवंश की गौरवगाथा
बुधनी में आयोजित यादव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में शिवराज सिंह चौहान ने यदुवंश की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि यदुवंश अद्भुत है, जिसकी कीर्ति द्वापर युग से लेकर आज तक अमर है। भगवान श्रीकृष्ण इसी वंश में जन्मे और उन्होंने इंद्र के अहंकार को चुनौती देते हुए गोवर्धन पर्वत उठाकर यह संदेश दिया कि अहंकार स्वीकार्य नहीं है।
चौहान ने कहा कि यदुवंश के पास गोपाल भी हैं, गौ-माता भी हैं और गीता भी है। गीता के माध्यम से श्रीकृष्ण ने विश्व को आश्वस्त किया कि जब-जब धर्म की हानि होगी, तब-तब वे धर्म की रक्षा के लिए अवतरित होंगे। यादव समाज परिश्रम, त्याग और धर्म के मार्ग पर चलने वाला समाज है। जो गौ-माता और गाँव की सेवा को गोविंद की पूजा मानता है, वही यदुवंशी है। जो अन्याय पर विजय पाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दे, वही यदुवंशी है।