दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्‍ट्र मंडल की आपुलकी योजना को प्रशासन का साथ

-   वित्‍त विभाग के सचिव मुकेश बंसल और कलेक्‍टर गौरव सिंह ने मंडल अध्‍यक्ष काले को सप्‍ताह भर में प्रपोजल भेजने कहा

रायपुर। महाराष्‍ट्र मंडल का बहुप्रतीक्षित ‘आपुलकी योजना’ प्रकल्‍प दिसंबर में शुरू होइससे पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे हाथों- हाथ लेते हुए और भी बड़े पैमाने पर शुरू करने कहा है। कलेक्‍टर गौरव सिंह ने हफ्ते भर में महाराष्‍ट्र मंडल की ओर से इस प्रकल्‍प का बड़े स्‍वरूप में प्रपोजल बनाकर कलेक्‍टोरेट में लाने कहा है।

बताते चलें कि महाराष्‍ट्र मंडल पहुंचे वित्त विभाग के सचिव मुकेश बंसल और कलेक्‍टर गौरव सिंह को महाराष्‍ट्र मंडल की भावी योजनाओं पर चर्चा करते हुए मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने जब दिसंबर से शुरू हो रहे अपने महत्‍वाकांक्षी वरिष्‍ठ जनों की डे केयर वाली आपुलकी योजना की जानकारी दी। साथ ही यह भी याद दिलाया कि एक अक्‍टूबर को छत्‍तीसगढ शासन ने भी इसी से मिलती जुलती योजना ‘सियान गुडी’ की घोषणा की है। शासन इस योजना को रायपुर सहित दुर्गबिलासपुर और कोरबा में शुरू कर रही है।

इसी बात को आगे बढाते हुए कलेक्‍टर गौरव सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं शासन की इस योजना को महाराष्‍ट्र मंडल आगे बढाये और सप्‍ताह भर में मंडल बडे स्‍वरूप में आपुलकी- सियान गुडी का प्रपोजल प्रशासन को दे। हम तत्‍काल इसे स्‍वीकृत कर योजना को शुरू करेंगे। मुकेश बंसल ने भी हरसंभव इसमें मदद करने की बात कही है। बातचीत के दौरान सचेचक रविंद्र ठेंगडी भी साथ रहे।