आज बदला बदला रहा संत ज्ञानेश्वर स्कूल की असेंबली का नजारा
- छोटे बच्चे फैंसी ड्रेस में पहुंचे तो बड़े बच्चों की असेंबली शिक्षकों ने कराई
रायपुर। 14 नवंबर यानी बाल दिवस यह दिन पूरी तरह बच्चों को समर्पित रहता है। महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में आज बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों के लिए जहां फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई वहीं दूसरी ओर प्राइमरी के बच्चों के लिए शिक्षिकाओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं दूसरी ओर हाई और हायर सेकंडरी के बच्चों की असेंबली शिक्षिकों ने संचालित की। इस अवसर पर स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अखिल खरे, सुनिधि रोकड़े और तृप्ति अग्रिहोत्री ने चाचा नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

प्री प्राइमरी की इंचार्ज अस्मिता कुसरे ने छोटे-छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेखा नायक मैडम ने किया। स्पर्धा में जज की भूमिका में शिक्षिका श्वेता चौधरी और स्नेहा महाजन नजर आई। बच्चे विभिन्न प्रकार की वेशभूषा में आए थे। परिधि पटेल और तोषित साहू ने जंक फूड बनकर बहुत अच्छा संदेश दिया कि हमे जंक फूड छोड़कर हेल्थी फूड खाना चाहिए। कक्षा पीपी - 2 की आरुषि सेन छत्तीसगढ़ महतारी बनकर आई। मोबाइल फोन, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, तितली सभी मनमोहक वेशभूषा में बच्चे पहुंचे थे। हार्दिका बोबर्डे और शिखा गुप्ता मैडम ने बच्चों के लिए सुंदर डांस प्रस्तुत किया।

प्राइमरी की शिक्षिकाओं ने बाल दिवस पर असेंबली का आयोजन किया। जिसका संचालन विनीता सुंदरानी और स्नेहा महाजन ने किया। प्रीति मैडम ने बच्चों को बाल दिवस की जानकारी दी। सुदेवी बिस्वास ने सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे और उत्तर देने पर बच्चों को पुरस्कृत किया। वंदना यादव और श्वेता चौधरी मैडम ने बच्चों के लिए गीत गाए। शिक्षक विवेक सिंग राजपूत ने "ये हौसला " गीत गाया। शिक्षिका ज्योति साहू, किरण तिवस्कर, विजयलक्ष्मी सिन्हा, अंजलि मैडम, प्रीति तिवारी, विनीता सुंदरानी, स्नेहा महाजन, श्वेता चौधरी और रेणुका शुक्ला ने नृत्य पेश किया गया।

मीडिल और हाई स्कूल के बच्चों के लिए असेंबली का संचालन रेड हाउस की शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। सभी टीचर्स लाल रंग की साड़ी में पहुंची थी। प्रार्थना सभा का संचालन निदा सुल्तान मैडम ने किया। बच्चों को शपथ शेफाली ठाकुर मैडम ने दिलाई। समाचार और सुविचार दीपांविता सेन और आशा जैन मैडम ने किया। आराधना लाल मैडम के द्वारा बाल दिवस पर सुंदर भाषण की प्रस्तुति की गई। इसके बाद अभिजीत सर ने सुंदर कविता पाठ किया। अंत में सभी शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चे मन के सच्चे गीत गाया गया। ।नेहरू जी की वेशभूषा में रोशन सिंह राजपूत पहुंचे थे।