दिव्य महाराष्ट्र मंडल

स्वदेशी मेले में महाराष्ट्र मंडल की सांस्कृतिक प्रस्तुति 19 दिसंबर को

रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सात दिवसीय स्वदेशी मेले में 19 दिसंबर शुक्रवार को शाम 5:00 बजे से महाराष्ट्र मंडल रायपुर की महिला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा इस अवसर पर मेला परिसर में मराठी स्वादिष्ट व्यंजनों लुफ्त भी लोग उठा सकेंगे।

 
महाराष्ट्र मंडल की उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराष्ट्र मंडल रायपुर की महिलाओं और युवतियां द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति की श्रृंखला में ग्रुप डांस, सोलो डांस, डुएट डांस की प्रस्तुति होगी। सभी प्रस्तुतियों में महाराष्ट्र की संस्कृति और परंपरा की झलक नजर आएगी। 
 
गीता दलाल ने आगे बताया कि स्वदेशी मेले में 19 से 25 दिसंबर तक विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। 19 दिसंबर को व्यंजन प्रतियोगिता, 20 को मेहंदी और केशसज्जा स्पर्धा, 21 दिसंबर को शिशु वेशभूषा, रंग भरो और चित्रकला प्रतियोगिता होगी। 22 दिसंबर को एकल नृत्य और पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता रखी गई है। 23 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से पारंपरिक रंगोली और फ्री हैंड रंगोली स्पर्धा होगी, वही शाम को समूह नृत्य स्पर्धा का आयोजन होगा, 24 दिसंबर को क्राफ्ट प्रतियोगिता और वॉइस आफ रायपुर का आयोजन होने जा रहा है। वहीं आयोजन के अंतिम दिन 25 दिसंबर को दैनिक जीवन में स्वदेशी की उपयोगिता और वंदे मातरम के इतिहास पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई है।