बच्चों ने बनाया एयर सेंस, पवन चक्की, भूकंप और सुरक्षा अलार्म जैसे मॉडल
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में रविवार, 21 दिसंबर को आनंद मेला और विज्ञान प्रदर्शन की आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ महाराष्ट्र मंडल के अजय मधुकर काले ने किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में मंडल के वरिष्ठ सदस्य अनिल श्रीराम कालेले, स्कूल प्रभारी परितोष डोनगांवकर और सह प्रभारी नवीन देशमुख विशेष रुप से उपस्थित थे।
.jpeg)
शिक्षिका तृप्ति अग्निहोत्री ने बताया कि बच्चों की टीम ने एक से बढ़कर एक साइंस के मॉडल तैयार किए। जिसमें एयरसेंस मॉडल को गौरांश साहू, पूर्वी साहू, वर्षा परिडा, ऋतिक जायसवाल, पुर्वीह पटेल, साहिल टंडन, उत्कर्ष टांडी, उमा निर्मलकर और रचना साहू ने मिलकर तैयार किया।
.jpeg)
एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर रडार सेंसर का उपयोग करके आपके ब्लाइंड स्पॉट में मौजूद वाहनों का पता लगाता है। इसे हिंमांशी लोढा, राधिका सिन्हा, दीपिका अग्रवाल, डिंपल साहू, निलीमा धनेंद्रा और दिश मेघा ने तैयार किया। विंड मिल का माडल पूनम पटेल, टीना साहू, खुशी वारे और यशिका साहू ने तैयार किया।
.jpeg)
तृप्ति अग्निहोत्री ने आगे बताया कि इस तरह बच्चों ने मानव ह्रदय, सुरक्षा अलार्म, भूकंप अलार्म, वाटर रिसाइकिल, स्मार्ट विलेज, हाइड्रो इलेक्टिसिटी, डीएनए और स्टाप पाल्युशन, मैगनेटिक इफेक्ट और करेंट, सप्लाई चैन आफ जीएसटी जैसे कई माडल बनाए। जिनका निरीक्षण कर अतिथियों और अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।