भारत रत्न अटल जी का जीवन देशवासियों को प्रेरणास्पदः अजय काले
2025-12-25 04:40 PM
181
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल रायपुर में आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा में सूतमाला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने कहा कि भारत रत्न और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है।
काले ने आगे कहा कि अटलजी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहा। उनका राष्ट्र प्रेम, ओजस्वी व्यक्तित्व और हिन्दी प्रेम आज भी सबको सही दिशा दिखाता है। वे देशवासियों के हृदय में सदैव अमर रहेंगे। वे केवल महान राजनेता ही नहीं, बल्कि संवेदनशील कवि, दूरदर्शी राजनेता और करुणा से भरे जननायक थे, जिन्होंने राजनीति को जनसेवा का सशक्त माध्यम बनाया।
काले ने आगे कहा कि अटल जी के ही प्रयासों का फल है कि हम यानी पूरा छत्तीसगढ़ उत्तोतर प्रगति कर रहा है। उनका समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने का संकल्प साकार हो रहा है। अटल जी के आदर्शों, संवाद, संवेदनशीलता को हमें अपनी जीवन में उतारना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगसाधक अनिल कालेल, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत देशपांडे, परितोष डोनगांवकर, सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी और मनीष देसाई प्रमुख रुप से उपस्थित थे।