विधायक पुरंदर ने युवाओं को दिलाई बिस्तर के पास मोबाइल नहीं रखने की शपथ
- महाराष्ट्र मंडल में चल रहा माय भारत का अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में आयोजित माय भारत के पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में पहुंचे रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने युवाओं को बिस्तर के पास मोबाइल नहीं रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मोबाइल पास रखोंगे तो देखने का मन करेगा और फिर सुबह उठने पर सिर दर्द, स्ट्रेस होता रहेगा। ऐसे में आज आप सभी यहां इस बात की शपथ ले कि बिस्तर पर मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे। ताकि मन स्थिर और शांत रहे, अच्छी नींद आए और सुबह अच्छी हो।
पुरंदर मिश्रा ने बस्तर के सुकमा जिले से आए बच्चों से कहा कि आप सभी को अपने इतिहास को जानना चाहिए। आज यहां बस्तर से युवा आए है, कल यहां के युवा बस्तर जाएंगे। केंद्र सरकार का यह कार्यक्रम आपके लिए एक अवसर है, बहुत कुछ सीखने का इसका पूरा सदुपयोग करें।
कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए राज्य निदेशक माय भारत अर्पित तिवारी ने कहा कि माय भारत का लक्ष्य युवाओं को सीखने, सेवा करने और नेतृत्व करने के लिए अवसर प्रदान करना। एक केंद्रीय डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से युवाओं को स्वयंसेवा, कौशल विकास और नेतृत्व के अवसरों से जोड़ना। युवाओं को स्थानीय व्यवसायों, स्वशासन और सरकारी निकायों में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के मैनेजर नवीन शर्मा विशेष रुप से उपस्थित थे।