शिवाजी महाराज के जन्म दिवस को स्वराज दिवस घोषित करने की मांग
रायपुर। छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिवस 19 फरवरी को “स्वराज दिवस” घोषित करने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कही। इसे लेकर आनलाइन पिटीशन साइन कराई जा रही है। महाराष्ट्र मंडल रायपुर ने इस अभियान को अपना पूरा समर्थन देते हुए इसमें सहभागिता निभा रही है।
(पिटीशन फाइल करने के लिए नीचे दिए क्यूआर कोड को स्कैन करें..)
महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने कहा कि मंडल की पूरी कार्यकारिणी और सदस्य इस अभियान से जुड़ रहे है। उन्होंने मंडल के सभी सदस्यों से आनलाइन पिटीशन फाइल करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के सम्मान में माह की प्रत्येक 19 तारीख को शिवाजी महाराज की महाआरती की जाती है। हमारे भावी पीढ़ी को छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्य गाथाएं बताना बेहद जरूरी है।
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के डा. कुलदीप सोलंकी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज स्वराज के प्रवर्तक थे। आज उनकी जयंती पर भारत सरकार से निवेदन हैं 19 फरवरी को दिन स्वराज दिवस के रूप में घोषित किया जाए। इसे लेकर महाराष्ट्र मंडल की पूरी टीम अभियान से जुट गई है। इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर कर पहुंचाया जाएगा।
