दिव्य महाराष्ट्र मंडल

मंडल ने किया वरिष्ठ सदस्या प्रमोदिनी देशमुख का सम्मान

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के चौबे कालोनी महिला केंद्र की टीम ने मंडल के मुख्य समन्वयक श्याम सुंदर खंगन के नेतृत्व में वरिष्ठ सदस्या श्रीमती प्रमोदिनी देशमुख को जन्म दिवस के मौके पर उनके निवास पहुंच सम्मान किया।

श्याम सुंदर खंगन ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ सदस्यों के सम्मान की श्रृंखला में 30 दिसंबर को मंडल की चौबे कालोनी की टीम ने जन्म दिवस के अवसर पर श्रीमती प्रमोदिनी देशमुख का उनका निवसा पहुंच कर शाल, श्रीफल और सूतमाला से सम्मान किया। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य नमिता शेष, संध्या खंगन, दिव्या पात्रीकर, अक्षता पंडित, गौरी क्षीरसागर, नेत्रा देशमुख, विजया देशमुख प्रमुख रुप से उपस्थित थीं।