दिव्य महाराष्ट्र मंडल

मराठी अभिनव वाचन, निबंध, पत्र लेखन स्‍पर्धा के विजेताओं का पुरस्‍कार वितरण समारोह चार को

रायपुर। राष्‍ट्रीय मराठी अभिनव वाचन, निबंध व पत्र लेखन स्‍पर्धा के विजेताओं का पुरस्‍कार वितरण समारोह महाराष्‍ट्र मंडल के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में चार दिसंबर को दोपहर 12:30 होगा। बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल नई दिल्‍ली के शताब्‍दी वर्ष के अवसर पर मध्‍य प्रदेश मराठी अकादमी इंदौर की ओर से वरिष्‍ठ साहित्‍यकार कल्‍पना शुद्ध वैशाख स्‍मृति में अभिनव वाचन स्‍पर्धा के लिए मुंबई पुलिस के पूर्व अधीक्षक विश्‍वास नागरे लिखित पुस्‍तक कर हर मैदान फतेहका रायपुर परीक्षा केंद्र में लगभग 30 सदस्यों ने वाचन किया। अप्रैल 2025 में हुई इस राष्‍ट्रीय स्‍पर्धा में राजस्थान, नई दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ जैसे राज्‍यों से सैकडों प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया था।

मध्‍य प्रदेश मराठी अकादमी इंदौर की छत्‍तीसगढ केंद्र प्रभारी और महाराष्‍ट्र मंडल की मराठी साहित्‍य समिति की प्रमुख कुमुद लाड ने बताया कि रविवार को होने वाले पुरस्‍कार वितरण समारोह के मुख्‍य अतिथि बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शेखर राव साहेब अमीन और विशेष अतिथि बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल छत्तीसगढ़ कार्यवाह सुबोध टोले होंगे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता महाराष्‍ट्र मंडल के अध्‍यक्ष अजय मधुकर काले करेंगे।

कुमुद लाड के अनुसार गत माह मराठी अभिनव वाचन, निबंध और पत्र लेखन स्‍पर्धा के परिणाम घोषित किए गए थे। इसमें मराठी अभिनव वाचन स्‍पर्धा में महाराष्‍ट्र मंडल रायपुर के आजीवन सभासद मुकुन्द श्रीधर शिलेदार विजेता स्मिता चांदे उप विजेता रहीं। बहुमुखी प्रतिभा की धनी स्मिता चांदे पत्र लेखन और निबंध लेखन में भी 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले ग्रुप तीन में दूसरा स्‍थान हासिल करने में सफल रहीं। भिलाई, कोरबा, बिलासपुर के भी अनेक विजेता प्रतिभागियों को रविवार को आयोजित समारोह में पुरस्‍कृत किया जाएगा।