सियान गुड़ीः महाराष्ट्र मंडल के इस प्रकल्प में पहले दिन बुजुर्गों में दिखा उत्साह
- कैरम, शतरंज के बाद सभी लिया कविताओं का आनंद
- योजना की तारीफ कर कहा, यहां मिलेगा आनंद
रायपुर। समता कालोनी स्थित प्रदेश के पहले सियान गुड़ी में पहले दिन पहुंचे बुजुर्गों में उत्साह देखा गया। सुबह 9 बजे पहुंचे बुजुर्गों में पहले दिन सियान गुड़ी का अवलोकन किय़ा। फिर नये साल के पहले दिन की शुरूआत योग अभ्यास के साथ की गई। महाराष्ट्र मंडल के मुख्य समन्वयक और सियान गुड़ी के प्रभारी श्याम सुंदर खंगन ने बताया कि पहले दिन बुजुर्गों का अच्छा रिस्पांस मिला।

खंगन ने आगे बताया कि पहले दिन की शुरुआत समाज कल्याण विभाग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार योग के साथ की गई। नये साल का पहला दिन होने के कारण यहां पहुंचे बुजुर्गों में सबसे पहले एक दूसरे को बधाई दी। वहीं बीते वर्ष की खट्टी मीठी यादों और कविताओं के पाठ का सभी ने आनंद लिया।

पहले दि नउमा गुप्ता, शिरोमणि पांडेय, कांता अग्रवाल, पुष्पा साहू, रेखा उरकुरकर, ओमप्रकाश भांगला, मुकुंद दम्यानी, बुद्धि सागर साहू, रमाशंकर पांडेय, किशोर शरण गुप्ता, ज्योति भागवा, विमला चोपड़ा, पीके देशपांडे, संतोष शर्मा, मुरारी लाल अग्रवाल, नीता गुप्ता और एन के अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठजन पहुंचे थे। पहले दिन महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल के सहप्रभारी नवीन देशमुख और प्रवीण क्षीरसागर, प्रशांत देशपांडे, आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले और डा. कमल वर्मा विशेष रुप से उपस्थित थीं।
