दिव्य महाराष्ट्र मंडल

मराठी अभिनव वाचन, निबंध, पत्र लेखन स्‍पर्धा के विजेता 4 जनवरी को होंगे पुरस्कृत

- महाराष्ट्र मंडल के छत्रपति शिवाजी सभागृह में होगा आयोजन

रायपुर। मध्य प्रदेश के मराठी अदाकमी की ओर से आयोजित मराठी अभिनव वाचन, निबंध, पत्र लेखन स्पर्धा के विजेताओं को रविवार, 4 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन महाराष्‍ट्र मंडल के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में दोपहर 12:30 से होगा।

मध्‍य प्रदेश मराठी अकादमी इंदौर की छत्‍तीसगढ केंद्र प्रभारी और महाराष्‍ट्र मंडल की मराठी साहित्‍य समिति की प्रमुख कुमुद लाड ने बताया कि मुंबई पुलिस के पूर्व अधीक्षक विश्‍वास नागरे लिखित पुस्‍तक कर हर मैदान फतेहका रायपुर परीक्षा केंद्र में लगभग 30 सदस्यों ने वाचन किया। अप्रैल 2025 में हुई इस राष्‍ट्रीय स्‍पर्धा में राजस्थान, नई दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ जैसे राज्‍यों से सैकडों प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया था। इसके विजेताओं का पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई के प्रतिभागी शामिल है।

लाड ने आगे बताया कि रविवार को होने वाले पुरस्‍कार वितरण समारोह के मुख्‍य अतिथि बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शेखर राव साहेब अमीन और विशेष अतिथि बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल छत्तीसगढ़ कार्यवाह सुबोध टोले होंगे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता महाराष्‍ट्र मंडल के अध्‍यक्ष अजय मधुकर काले करेंगे।  मध्य प्रदेश मराठी अकादमी इंदौर के सचिव मिलिंद देशपांडे और परीक्षा प्रभारी राजीव बागदरे  उपस्थित रहेंगे।