10वीं के बच्चों को विशेषज्ञ ने बताया कैसे बनाए सामाजिक विज्ञान का ब्लूप्रिंट
रायपुर। बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे कक्षा 10वीं के बच्चों के लिए सामाजिक विज्ञान का विषय एक कठिन लक्ष्य होता हैं, क्योंकि इसे याद करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में सामाजिक विज्ञान के चार विषयों इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र और अर्थशास्त्र के अध्ययन के लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार करना बेहद जरूरी है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य और स्टेट सोर्स पर्सन राजकुमार गेंडरे ने महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर विद्यालय पहुंच 10वीं के बच्चों से सामाजिक विज्ञान का ब्लूप्रिंट तैयार करवाया। एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन इसलिए किया गया कि 10वीं के बच्चे सामाजिक विज्ञान के प्रमुख चार विषय इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र व अर्थशास्त्र की अच्छे से तैयार कर सके। और बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर ला सके।

राजकुमार ने बच्चों को सामाजिक विज्ञान का ब्लूप्रिंट समझाया तथा ब्लूप्रिंट के अनुसार तैयारी करना भी बताया। इसके अनुसार ही कैसे अंकों का विभाजन होता है इसकी आवश्यकता को भी समझाया। दसवीं की छात्रा शिखा साहू के प्रश्न के उत्तर में राजकुमार ने कोल्ड वार तथा भारत के संविधान और उसकी प्रस्तावना आदि को कैसे याद करें और उसकी महत्वता को भी बताया।
विद्यालय के प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने उनका स्वागत सूतमाला, शाल और स्कूल मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा कि राजकुमार जी ने अपना बहुमूल्य समय बच्चों को दिया। कार्यक्रम के दौरान अराधना लाल, सुनिधि रोकड़े व तृप्ति अग्निहोत्री भी उपस्थित रही।