दिव्य महाराष्ट्र मंडल

दबाव में नहीं मन लगाकर करें पढ़ाई तभी उस विषय में बढ़ेगी रूचिः डा. सोनाली देवले

-          संत ज्ञानेश्वर विद्यालय पहुंची इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की प्रिंसिपल साइंटिस्ट सोनाली

-          बच्चों से वन-टू-वन वार्तालाप कर परीक्षा को लेकर मन के डर को भगाया दूर

रायपुर। बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में जुटे बच्चों को मनोबल बढ़ाने और उत्साह के साथ परीक्षा की तैयारी में जुटने के लिए मोटिवेट करने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की प्रिंसिपल साइंटिस्ट सोनाली देवले महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर विद्यालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने 12वीं के बच्चों से बात की और उन्हें अपने विषय चयन पर कहा कि वे किसी के दवाब में आकर पढ़ाई न करें। जिस विषय में रूचि है, उसी की आगे पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि दबाव में नहीं मन लगाकर पढ़ाई करें तभी उस विषय में आपकी रूचि बढ़ेगी।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एन्टमालजी डिपार्टमेंट की प्रिसिंपल साइंटिस्ट डा. सोनाली देवले ने 10वीं के बाद विषय का चयन बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अब आप 12 में हैं, ऐसे में आगे चलकर ऐसे विषय का चयन करना जिसमें आपकी रूचि अधिक हो। क्योंकि जिस विषय में रूचि अधिक होगी उस विषय में अध्ययन आसान होगा।  उन्होंने बच्चों से कहा कि विषय का चयन करते समय उस विषय में भविष्य में कितना स्कोप है इसकी जानकारी जरूर जुटाना।

डा. सोनाली ने बच्चों को एग्रीकल्चर के कई ब्रांच के बारे में बताया और कहा कि उसमें भी रिसर्च कर सकते है। इससे पूर्व डा. सोनाली का स्वागत स्कूल के उपप्राचार्य राहुल वोड़ितेलवार ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुनिधि रोकड़े और आभार प्रदर्शन तृप्ति अग्निहोत्री ने किया। कार्यक्रम में विशेष रुप से स्कूल के प्रभारी परितोष डोनगांवकर और सह प्रभारी नवीन देशमुख विशेष रुप से उपस्थित थे।