दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्‍ट्र मंडल के कैलेंडर से प्रभावित हुए विधानसभाध्‍यक्ष

0- युवाओं को अंडमान यात्रा करवाने की पुरानी मांग का भी किया समर्थन 

रायपुर। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह महाराष्‍ट्र मंडल के कैलेंडर से खासे प्रभावित हुए। मंडल अध्‍यक्ष अजय मधुकर काले ने देर शाम स्‍पीकर हाउस में उन्‍हें कैंलेडर के कवर पेज से लेकर हर एक पेज को इत्‍मीनान से दिखाया और पेज के संदर्भ को समझाया भी। डॉ. रमन ने कहा कि महाराष्‍ट्र मंडल की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रकाशित वर्ष 2026 के विशेष कैलेंडर में गत वर्ष के आयोजनों की समग्र जानकारी है, जो आकर्षक है और भावी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए लुभाने वाली भी।  
 
इस अवसर पर मंडल अध्‍यक्ष ने डॉ. रमन को मंडल की ओर से पहले सौंपे गए ज्ञापन का स्‍मरण कराया कि प्रति वर्ष छत्‍तीसगढ़ शासन कम से कम सौ युवाओं को अंडमान की उद्देश्‍यपूर्ण सैर कराए और सेल्‍यूलर जेल दिखाकर स्‍वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर के संदर्भ में सारगर्भित जानकारी दे। महाराष्‍ट्र मंडल की इस मांग पर विधानसभाध्‍यक्ष ने सहमति जताई और कहा कि वे इस विषय पर पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल से चर्चा करेंगे। साथ ही छत्‍तीसगढ सरकार की तीर्थयात्रा योजना में अंडमान को भी जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सचिव चेतन गोविंद दंडवते, संत ज्ञानेश्‍वर विद्यालय के प्रभारी परितोष डोनगांवकर और सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी उपस्थित रहे।