दिव्य महाराष्ट्र मंडल

रोहिणीपुरम में विराट हिंदू सम्मेलन 18 जनवरी को

रायपुर। हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति रोहिणीपुरम के द्वारा रोहिणीपुरम चौक इंडियन बैंक के सामने  विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन रविवार, 18 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित है। जिसमें संतों के प्रेरक उद्बोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।

सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के दिव्य तेज प्राक्ट्य के लिए इस विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन ज्ञान, धर्म और संस्कारों के पावन संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अद्वितीय अवसर है। कार्यक्रम में आशीर्वचन देने वीआईपी रोड स्थित श्रीऱाम मंदिर के मुख्य पुजारी श्रद्धेय हनुमंतलाल जी महाराज उपस्थित रहेंगे।

सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत के सहकार्यवाह गोपाल यादव और राष्ट्रीय सेविका समिति की प्रांत संपर्क प्रमुख मीना नशीने का प्रेरक उद्बोधन होगा। दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक और मंचीय कार्यक्रम के बाद भोजन प्रसादी वितरण किया जाएगा।