बच्चों के रिजल्ट जानने अभिभावकों में दिखा उत्साह
2026-01-17 03:59 PM
64
- संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में जारी हुए अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम
रायुपर। महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में शनिवार, 17 जनवरी को स्कूल में हुए अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। बच्चों की प्रगति जानने के लिए अभिभावकों में उत्साह नजर आया। सुबह 9.30 बजे शुरू हुई पीटीएम 11.30 बजे तक चली। निर्धारित समय तक बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे थे।
स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में सभी कक्षाओं की अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी। अर्धवार्षिक परीक्षा में बच्चों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। जिन बच्चों के अर्धवार्षिक परीक्षा में कम अंक आए हैं, उन पर अधिक फोकस करते हुए बच्चों क वार्षिक परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
प्राचार्य ने आगे कहा कि अर्धवार्षिक परीक्षा बच्चों के लिए क्वार्टर फाइनल मैच की तरह था। अभी बच्चों की प्री-वार्षिक परीक्षा एक बार फिर ली जाएगी। ताकि बच्चों वार्षिक परीक्षा के लिए अच्छे से तैयार हो सका। आज पीटीएम में आए अभिभावकों को बच्चों को को परीक्षा तैयारी में सहयोग करने और पढ़ाई में मदद करने की बात कहीं गई। प्री-वार्षिक परीक्षा के लिए 18 जनवरी से बच्चों को प्रतिदिन 5-5 सवालों की तैयारी कराई जाएगी। स्कूल प्रबंधन की पिछले साल की तरह इस साल भी अपने स्कूल के बच्चों को बोर्ड की मैरिट सूची में देखना चाहता है।