दिव्य महाराष्ट्र मंडल

हल्दी- कुंकू 2026.... मनोरंजक खेल में परिणीता रही प्रथम और वंदना दूसरे स्थान पर

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के बूढ़ापारा महिला केंद्र के हल्दी-कुंकू का आयोजन रोचक और आकर्षक खेलों के साथ संपन्न हुआ। बूढ़ापारा केंद्र की महिलाओं ने हाउजी की गोटियों (पासा) से बर्थ डे पजल खेला जिसमें परिणीता खांडेकर प्रथम और वंदना जोशी दूसरे स्थान पर रही।

बूढ़ापारा केंद्र की संयोजिका अपर्णा मोघे ने बताया कि केंद्र की सदस्या दीपाली बर्वे के निवास पर हल्दी-कुंकू का आयोजन किया गया। हनुमान चालीसा पाठ के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस अवसर सभी ने मनोरंजक गेम खेला। जिसमें सभी सदस्यों को अपना जन्म तिथि बताया फि बाउल मे रखी गोटियों को एक-एक करके तब तक निकालना था, जब तक उनकी जन्म तिथि वाला अंक नहीं आ जाता। जिसने सबसे ज्यादा गोटियों के बाद अपना नंबर निकाला वह विजयी रही। स्पर्धा में परिणीता खांडेकर प्रथम और वंदना जोशी दूसरे स्थान पर रही।

अपर्णा मोघे ने आगे बताया कि सभी का स्वागत हल्दी-कुंकू लगाकर किया गया और तिल के लड्डू एवं स्वादिष्ट आलू टिक्की स्वलपाहार कराया गया। बैठक में जयश्री केलकर, हेमा बर्वे, हेमा पराड़कर, सविता मोघे, सरिता साठे, दमयंती देशपांडे, सुचित्रा देशपांडे, अंजलि नलगुंडवार, वंदना जोशी, परिणीता खांडेकर, प्रीति राउत, प्रणिता नलगुंडवार, अनुपमा नलगुंडवार, दीप्ति राउत, दीपाली बर्वे, अपर्णा मोघे, सुहासिनी पट्टलवार, शिवानी पट्टलवार, शिल्पा काले, साधना गायकवाड़, अर्चना पराड़कर उपस्थित रहीं।