दिव्य महाराष्ट्र मंडल

बोर्ड परीक्षा 2026: एक दिन में पूरा चैप्टर नहीं, बल्कि टॉपिक-वाइज करें पढ़ाई: तृप्ति अग्निहोत्री

रायपुर। बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर बड़ी संख्या में बच्चे अभिभावकों से ज्यादा शिक्षकों की बातों का अहमियत देते है और शिक्षकों की हर एक सलाह मानते है। 10वीं-12वीं के साथ 5वीं और 8वीं के बच्चे बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे बच्चों के मन में पढ़ाई के लिए आ रहे डाउट्स और एग्जाम प्रिप्रेशन को लेकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल  की जीव विज्ञान की सदस्य और संत ज्ञानेश्वर विद्यालय की शिक्षिका तृप्ति अग्निहोत्री मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि एक दिन में पूरा चैप्टर पढ़ने के बजाए टॉपिक-वाइज पढ़ना चाहिए।

शिक्षिका तृप्ति अग्निहोत्री ने कहा कि सिलेबस या ब्लू प्रिंट को अच्छे से समझे कि कौन का अध्याय कितना महत्वपूर्ण है। यह जानना बेहद जरूरी है। फिर इसका क्रम तैयार करें औऱ उसी क्रम के अनुसार पढ़ाई में फोकस करें। पढ़ाने के लिए समय तय जरूर करें। सुबह उठकर या रात में सोने के पहले दोनों ही समय बेहतर लेकिन अपने बनाए टाइम टेबल का कड़ाई से पालन करें, यानी इतने से इतने बजे तक पढ़ना है, मतलब सिर्फ पढ़ना है। इस दौरान कोई दूसरा काम नहीं करना है।

तृप्ति अग्निहोत्री ने कहा कि अगर कोई चैप्टर अधिक बड़ा है तो उसे एक दिन में पूरा करने के बजाए टॉपिक-वाइज पढ़े, फिर उसके नोट्स बनाए। सूत्र, परिभाषाएं और महत्वपूर्ण बिंदू को लिखकर रखे। बीते वर्षों का समय निकालकर पिछले वर्षों का प्रश्नपत्र हल करें, पैटर्न समझने में मदद मिलेगी। मॉक टेस्ट का अभ्यास परीक्षा हाल के लिए समय प्रबंधन बेहतर करता है। सप्ताह में एक बार रिवीजन अवश्यक करें और कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद अवश्य लें।